अपराध

Big Breaking... महराजगंज में ARTO, PTO समेत 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौतनवा और कोल्हुई थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, मचा हड़कंप

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : महराजगंज में ARTO PTO समेत कुल 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मालवाहक वाहनों और बसों से अवैध धन उगाही का आरोप के बाद इन सभी की गिरफ्तारी पुलिस ने देर रात की है। इस गिरफ्तारी से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। 

ट्रक ड्राइवर और बस संचालकों के शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन 

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की कोल्हुई थाने में ट्रक ड्राइवर ने अवैध वसूली का आरोप ARTO, PTO समेत कुल आठ पर लगाया था। और थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसको पुलिस ने संज्ञान लेकर अभियोग पंजीकृत कर जांच के बाद एक्शन लिया है। जिसमें जिले के ARTO, PTO समेत दो कर्मचारी और चार प्राइवेट व्यक्तियों को अरेस्ट किया गया है। एसपी ने आगे बताया की नौतनवा में भी बस संचालकों ने उक्त लोगों के ऊपर अवैध धन वसूली का आरोप लगाया गया था जिसके बाद नौतनवा थाने में भी अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है वहीं इन दोनों मामलों की विवेचना क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1.प्रदीप कुमार पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात ARTO

2.मधुराप्रसाद पुत्र गोपी प्रलाप निवासी देवरी रुबाएं थाना बख्मी का तालाव लखनऊ यात्रीमार्ग अधिकारीमहराजगंज उम्र 58 वर्ष।

3.मानसिहं पुत्र स्व.राम बहाल सिंह निवाली कोड़री थाना सहजनवा जनपद गोरखपुरउरु उम्र 53 वर्ष प्रर्वतन सिपाही महराजगंज।

4.रामचन्द्र यादव पुत्र स्व0 जगदीश यादव निवासी रामपुर थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष पूर्वतन सिपाही 

5.राधेश्याम पुत्र स्व0 रामलौट निवासी वार्ड न0-10 देवकी पिक्चर पैलेस थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज प्राईवेटचालक

6.गणेश मिश्रा पुत्र सियाराम निवासी पाण्डेय दुर्जनपुर थाना तरवगंज गोण्डा उम्र 28 वर्ष हेल्पर / PTO

7.अनूप तिवारी पुत्र राधेश्याम निवासी रानी खेड़ा थाना अतरौलिया जनपद हरदोई उम्र 30 सहयोगी

8.जनाईन कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चुल्हावली थाना टुण्डला फिरोजाबाद उम्र 39 वर्ष भूतपूर्व ARTO का प्राइवेट ड्राइवर

 

 

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल